नगर मैं हुए सवा करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन | Nagar main hue sava crore ke nirman karyo ka bhumipujan

नगर मैं हुए सवा करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन

नगर मैं हुए सवा करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन

झाबुआ नगर के विकास में राशि की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी: भूरिया

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - झाबुआ विधानसभा उपचुनाव की आचार संहिता लगने के पूर्व अनंत चतुर्दशी पर्व पर झाबुआ नगर के विभिन्न वार्डों में बरसों पुरानी मांगों को पूर्ण करते हुए नगर पालिका परिषद द्वारा सवा करोड़ के निर्माण कार्यो के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी

नगर के विभिन्न वार्डों के रहवासियों की मांगों को पूर्ण करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया एवं नगर पालिका अध्यक्ष मन्नू डोडियार व जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता कर कमलों द्वारा वार्ड क्रमांक 13 बनास नदी पुल से पंडा के निवास तक सीसी रोड निर्माण लागत 15लाख ५४ हजार वार्ड क्रमांक 16 नाला एवं पुलिया निर्माण लागत 21 लाख वार्ड क्रमांक 14 अशोका होटल के पीछे से चिराग किराना दुकान तक सीसी रोड निर्माण लागत 16 लाख वार्ड क्रमांक 17 कुंता मैडम के निवास से शाह सर के निवास तक सीसी रोड निर्माण लागत 12 लाख वार्ड क्रमांक ९ में मोदी फलिया से मारिया के निवास तक सीसी रोड निर्माण लागत 10 लाख वार्ड क्रमांक 11 में भालू के निवास से बारिया के निवास तक सीसी रोड निर्माण कार्य लागत 11 लाख वहीं वार्ड क्रमांक 8 वार्ड क्रमांक 3 वार्ड क्रमांक 4 में भी सीसी रोड नाला निर्माण एवं रोटरी निर्माण का भूमि पूजन किया गया

नगर मैं हुए सवा करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने कहा कि आज नगर परिषद कांग्रेश बहुमत की है इन 2 वर्षों में करोड़ों के विकास कार्य नगर में किए गए हैं अब नगर के विकास में राशि की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी कोई वार्ड में समस्या बाकी नहीं रहेगी पानी बिजली सड़क इन्हीं समस्याओं के समाधान करने पर हमने ठान लिया है

नगर पालिका अध्यक्ष मनु डोडिया र ने कहा कि हमारा प्रयास संपूर्ण नगर में विकास की गंगा बहाने को लेकर है नगर के प्रत्येक वार्ड में विकास कार्य चल रहे हैं और किसी भी वार्ड के साथ भेद भाव न करते हुए संपूर्ण वाडो पर हमारा फोकस है शीघ्र ही हम पेयजल पाइप लाइन के जरिए पानी मुहैया कराने का प्रयास कर रहे हैं

जिला काग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का एक इतिहास रहा है कि जो कहती है वह करती है आज झाबुआ जिले को एवं नगर को जो करोड़ों की सौगात मिल रही है यह सब कांग्रेश पार्टी की सरकार की देन है

पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के हितार्थ जो विकास कार्य किए जा रहे हैं वह काबिले तारीफ है वही जिन वार्डों में सीसी रोड की आवश्यकता है वह भी निर्माण कार्य कर समस्या हल होगी

इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष रोशनी डोडिया कार्यवाहक अध्यक्ष हैमचंद डामोर कांग्रेस महामंत्री विजय पांडे युवा कांग्रेस नेता आशीष भूरिया  शहर कांग्रेसअध्यक्ष गौरव सक्सेना प्रवक्ता साबिर फिट वेल हर्ष भट्ट आचार्य नामदेव मनीष व्यास पार्षद गण मालू डोडिया र बबलू कटारा धूमा डामोर सुनीता संतोष कहार गोपाल शर्मा राजेंद्र अग्निहोत्री अलीमुद्दीन सैयद जितेंद्र बापुसिंह राठौड़बंटी राठौर मुकेश बैरागी रोहित हटीला बसंती बारिया मानसिंह मीणा जितेंद्र शाह दीपू डोडिया र सहित समस्त वार्डों के रहवासी गण भारी तादाद में उपस्थित थे उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने दी

Post a Comment

Previous Post Next Post