दादी ने उठाया और बोला चाय पी ले बेटा जैसे ही उठा मकान धम्म से नीचे गिरा बाल-बाल बचा
धामनोद (मुकेश सोडानी) - समीपस्थ ग्राम दुधी में बलवारी पंचायत अंतर्गत वारसी टूटला का मकान धराशाई हो गया गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से लगातार बरसात हो रही थी इसको लेकर क्षेत्र में नदी नाले तो उफान पर थे अब मकान भी ध्वस्त होने लगे प्राप्त जानकारी के अनुसार घर में उस समय संजय माल सिंह सो रहा था लेकिन अचानक उसकी दादी ने आकर कहा चाय बना बन गई है बेटा चाय पीलो जैसे ही वह उठकर चाय पीने गया मकान धम्म से गिर गया और वह बाल-बाल बच गया जनहानि टल गई
Tags
dhar-nimad