आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग को लेकर इंदौर में करणी सेना की महारैली एवं जनसभा | Arthik adhar pr aarakshan ki mang ko lekar indore main

आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग को लेकर इंदौर में करणी सेना की महारैली एवं जनसभा, लाखो करणी सैनिक होंगे महारैली में शामिल, आयोजन को लेकर किया जा रहा तूफानी प्रचार 

आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग को लेकर इंदौर में करणी सेना की महारैली एवं जनसभा

पेटलावद (मनीष कुमट) - 15 सितम्बर रविवार को इंदौर में श्री राष्ट्रिय राजपूत करणी सेना के तत्वाधान में आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करवाने एवं एससी-एसटी एक्ट में संसोधन हेतु महारैली एवं जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। 

महारैली का आयोजन प्रदेशाध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर के नेतृत्व में किया जा रहा है। साथ ही आयोजन में राष्ट्रीय अध्य्क्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी,  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राज शेखावत, योगेंद्र सिंह कटार, एवं महिला प्रदेश अध्य्क्ष मंजीत कर्तिराज सिंह, इंदौर जिलाध्यक्ष ऋषिराज सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। 

महारैली की शुरूआत महालक्ष्मी नगर  के सामने मैदान इंदौर से की जाएगी, जो अपने नियत मार्ग से होते हुए चिमनबाग मैदान इंदौर पहुचेगी,जंहा महारैली जनसभा मे परिवर्तित हो जावेगी। महारैली में लाखो की संख्या में करणी सैनिक शामिल होंगे जो आरक्षण को आर्थिक आधार लागू करवाने हेतु हुंकार भेरेगे। 

आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग को लेकर इंदौर में करणी सेना की महारैली एवं जनसभा

किया जा रहा तूफानी प्रचार - 

महारैली एवं जनसभा को लेकर करणी सेना द्वारा तूफानी जनसंपर्क गांव-गांव, शहर-शहर किया जा रहा है। करणी सेना झाबुआ द्वारा भी जिले में जनसंपर्क कर घर-घर पेम्पलेट बाटे जा रहे है, वही सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग समाज से अधिक से अधिक संख्या में पधारने हेतु निमंत्रण दिया जा रहा है। जिसमे करणी सेना के सैकड़ों करणी सैनिक सड़को पर प्रचार करने निकले हुए है। 

मीडिया से चर्चा के दौरान श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौर एवं जिला प्रवक्ता गजेंद्र सिंह शक्तावत द्वारा बताया कि 15 सितम्बर को महारैली एवं जनसभा का आयोजन इंदौर में किया जा रहा है। जिसको लेकर हमारे द्वारा जोरशोर से प्रचार-प्रचार कर समस्त पिछड़ा एवं सामान्य वर्ग समाज से निवेदन किया जा रहा है कि अधिक से अधिक संख्या में इंदौर पहुँचे एवं महारैली को सफल बनायें। इसी के साथ ही करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष जीवनसिंह शेरपुर पर सरकार द्वारा षड्यंत्र पूर्वक झूठे मुकदमे बनाये जा रहे है। उनका हम विरोध करते है एवं आंदोलन की चेतवानी देते है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News