नाबालिक छात्रा से दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार
बालाघाट (टोपराम पटले) - बालाघाट जिले के बिरसा थाना अंतर्गत पंढरी पथरा के बड़टेकरा जंगल में तो युवक द्वारा सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 9/9/19 को ग्राम शेर पार थाना बिरसा की रहने वाली नाबालिक छात्रा के साथ बड़टेकरा के जंगल में दो आरोपी विश्राम सैयाम पिता अंकल सिंह उम्र 24 वर्ष पंडरी पथरा निवासी तथा दूसरा आरोपी सोमदेव मरकाम पिता बंसीलाल मरकाम उम्र 22 वर्ष पंडरी पथरा निवासी ने जंगल में बारी बारी से सामूहिक बलात्कार किए थे जिन्हें बिरसा पुलिस द्वारा आज दिनांक 18-9-2019 को विधिवत कारवाही के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बैहर में पेश किया गया जहां से जेल वारंट प्राप्त होने पर उपजैल बैहर भेज दिया गया।
Tags
dhar-nimad