मुंबई के टीवी कलाकार अभिषेक मेहता होंगे पिटोल चल समारोह के मुख्य आकर्षण | Mumbai ke tv kalakar abhishek mehta honge pitol chal samaroh ke mukhy akarshan

मुंबई के टीवी कलाकार अभिषेक मेहता होंगे पिटोल चल समारोह के मुख्य आकर्षण

मुंबई के टीवी कलाकार अभिषेक मेहता होंगे पिटोल चल समारोह के मुख्य आकर्षण

पिटोल (अली असगर बोहरा) - पिटोल में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी  29. 9. 2019  रविवार को राधा कृष्ण मंदिर नवयुग मंडल द्वारा आयोजित विशाल चल समारोह में अनेक टीवी सीरियल  काम कर रहे  मुंबई के टीवी कलाकार अभिषेक मेहता चल समारोह का मुख्य आकर्षण होंगे और हर वर्ष की तरह पिटोल में चल समारोह में कुछ नया होता आया है इसी कड़ी में इस वर्ष किसी स्टार को पहली बार बुलाया है अभिषेक मेहता ने सभी धारावाहिक चैनलों के धारावाहिकों में काम किया है मेहता अभी कलर्स चैनल पर चल रहा धारावाहिक कवच महाशिवरात्रि इंडिया वाले शो बीज सोनी पर सावधान इंडिया कुछ रंग प्यार के महाराणा रंजीत सिंह चिड़ियाघर दिलवाले ओबेराय  अनेकों सीरियल विज्ञापनों में दिखाई देते हैं मेहता के आने से पिटोल नगर की जनता काफी उत्साहित हैं इसके अलावा चल समारोह में गुजरात के आदिवासी लोकगीतों के मशहूर कलाकार वीके भूरिया और उनकी टीम भी प्रस्तुति देगी इस चल समारोह में मां अंबे का विशाल शाही रथ अश्व धारी पताका पिटोल का मशहूर बाबुल बैंड इंदौर का डीजे साउंड सिस्टम नासिक ढोल अहमदाबाद के कलाकार बंदर जीन एवं हनुमान आदिवासी नृत्य पार्टी अलीराजपुर पिटोल स्कूल की  झांकियां पिटोल के आसपास की भजन मंडली आदि कई प्रस्तुतियों के साथ निकाला जाएगा पिटोल में होने वाले चल समारोह गुजरात  गांव के ग्रामीण शिरकत करते हैं और हर वर्ष की तरह चल समारोह नई ऊंचाइयों को छुता है है यह आयोजन पिटोल में निवासरत सभी समाज धर्म वर्ग के लोगों के जन सहयोग से किया जाता है सभी लोगों से मंडल द्वारा अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील करता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post