मुक्तिधाम पर हायवे पर हादसों में मृत आत्माओं ओर शहीद जवानों की आत्म शांति के लिये श्रीमद्भागवत कथा प्रारम्भ
बडवाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश के बडवाह स्थित नर्मदा के उत्तरतट स्थित नावघाट खेड़ी मुक्तिधाम पर हनुमान मंदिर पर चल रहे श्राद्ध पक्ष के दौरान इंदौर-ईच्छापुर हायवे पर हादसों में ज्ञात व अज्ञात मृत आत्माओं एवं वीर भूमि पर शहीद जवानों की आत्म शांति व मोक्ष प्राप्ति के लिए माँ नर्मदा प्राणी सेवा समिति द्वारा सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन रविवार से प्रारम्भ हुआ
अवधूत संत श्री टाटम्बरी सरकार की उपस्थिति में यजमान शांतिलाल खंडेलवाल सहित भक्तो की उपस्थिति में पितृ पूजन व नर्मदा तट से शोभायात्रा निकालने के बाद प्रारम्भ हुई
कथा का वाचन गोपाल मन्दिर के महंत हनुमान दास जी महाराज द्वारा करते हुए बताया कि भागवत कथा के श्रवण से सभी पापों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। मनुष्य को नियमित रूप से कथा का श्रवण करना चाहिए। कथावाचक ने भागवत महात्म्य और भक्ति की शक्ति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भागवत को समझने के लिए भक्ति भावना बहुत आवश्यक है।
समिति के सदस्यों अन्नू मराठा,राहुल पिंगलकर अरविन्द पगारे,दिनेश राव ने बताया की प्रतिदिन 28 सितम्बर तक भागवत कथा का वाचन दोपहर 1 से 5 बजे तक किया जाएगा। व शाम 5 बजे 108 दीपो के साथ महाआरती के पश्चात प्रतिदिन भंडारा प्रसादी का आयोजन सम्पन्न होगा।
Tags
khargon


