मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ बीजेपी का विशाल घन्टानाद आंदोलन | Mp sarkar ke khilaf bhajpa ka vishal ghantanad andolan

मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ बीजेपी का विशाल घन्टानाद आंदोलन


देपालपुर (दीपक सेन) - मध्यप्रदेश में बीजेपी 15 साल सत्ता राज भोगने के बाद विपक्ष में बैठने पर पहली बार प्रदेशव्यापी विधानसभा मुख्यालय स्तर पर कांग्रेस सरकार के वचन पत्रों पर क्रियान्वयन नहीं होने पर आंदोलन किया गया है। इसमें बीजेपी ने आरोप लगाकर बताया कि किसानों की कर्जमाफी, बेरोजगारी भत्ते का वादा निकला धोखा !कमलनाथ के मंत्री,विधायक एक दूसरे पर लगा रहे है भ्रष्टाचार का खुला खेल, बीजेपी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बन्द कर दिया,प्रधानमंत्री आवास योजना बन्द,तीर्थ दर्शन योजना बन्द,गरीब बेटियों की शादी के लिए पैसे मिलना बंद, हत्या,लूटपाट,बलात्कार,अपहरण का दौर जारी

मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी को लेकर भाजपा कार्यकर्ता घड़ियाल, थालिया, मंजीरे, शंख बजाकर घन्टानाद आंदोलन किया गया। इस दौरान एसडीएम कार्यालय देपालपुर का घेराव भी किया गया। आंदोलन का नेतृत्व पूर्व विधायक मनोज पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष गोपालसिंह चौधरी, भाजपा जिला महामंत्री गुमानसिंह पंवार, चिंटू वर्मा, सत्यनारायण पटेल, भारत आंजना किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठजन ओर कार्यकर्ता उपस्थित रहें। 

Post a Comment

Previous Post Next Post