मोहर्रम पर्व पर वाल्मीकि समाज ने स्वेच्छा से चलाया विशेष सफाई अभियान | Moharram parv pr valmiki samaj ne swechchaa se chalaya safai abhiyan

मोहर्रम पर्व पर वाल्मीकि समाज ने स्वेच्छा से चलाया विशेष सफाई अभियान

मोहर्रम पर्व पर वाल्मीकि समाज ने स्वेच्छा से चलाया विशेष सफाई अभियान

मनावर (पवन प्रजापत) - बुधवार दोपहर को वाल्मीकि समाज के पटेल सजन खरे, मुखिया उमेश खरे के नेतृत्व में सर्वधर्म समभाव की मिशाल कायम करते हुए मोहर्रम पर्व पर नाला प्रागण में दुर्गा मंदिर से बोहरा जमात, जामा मस्जिद तक स्वच्छता मिशन के तहत विशेष सफाई अभियान चलाया गया। नपा स्वच्छता समिति अध्यक्ष अरशद कुरेशी, दरोगा प्रदीप श्रीवास्तव, म.प्र. सफाई कामगार संघ अध्यक्ष जीतू आदिवाल, श्याम बाबा आदिवाल, प्रहलाद आदिवाल, मुंशी खरे, अनिल सीताराम, चन्दन धारू, जितेंद्र आदिवाल, अर्जुन खरे, सन्नी चौहान, संजू खरे,तथा भारी तादाद में वाल्मीकि समाजजन उपस्थित थे। उक्त जानकारी समाज के मुंशरफ शेखर खरे ने दी।

मोहर्रम पर्व पर वाल्मीकि समाज ने स्वेच्छा से चलाया विशेष सफाई अभियान

Post a Comment

Previous Post Next Post