डोल ग्यारस के पावन पर्व पर मंदिरों के झूले निकले व देर रात झिलमिलाती झाँकी का कारवां निकला
तिरला (बगदीराम चौहान) - इस वर्ष भी नगर तिरला मेंं जलझुलनी एकादशी (डोल ग्यारस ) का पावन पर्व मनाया गया ।नंद घर आनंद भैया जय कन्हैयालाल की के जयकारे लगाए गए ।डोल ग्यारस पर नगर के प्रमुख श्रीराम मंदिर, श्रीकृष्ण मंदिर, नानीबाई मंदिर, सत्यनारायण मंदिर से आकर्षक झूले नगर के प्रमुख मार्गो से होकर बावड़ी पर पहुंचे भगवान को स्नान कराकर पुन: मंदिरों में डोल पहुंचे जहां पर मंदिरों में आरती व प्रसादी वितरित की गई।भगवान को झूले में झुलाया गया।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी डोल ग्यारस पर नयनाभिराम झाँकीयों का कारवां निकला
डोल ग्यारस पर झिलमिलाती आकर्षक झाँकीयों का कारवां निकला।बारिश की परवाह नही करते हुए दर्शकों ने देर रात से झाँकीयों को अलसुबह तक निहारते हुए।नगर व आसपास के ग्रामीणजन बड़ी संख्या में झाँकी देखने को आये।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी व ग्राम पंचायत तिरला द्वारा मंच लगाकर झाँकीयों के कलाकारों व झाँकी समिति के सदस्यों को साफा बांधकर व शील्ड आदि प्रदान कर उनकी हौसला अफजाई की ।
(1)आनंद नवयुवक मण्डल:- आनंद नवयुवक मण्डल के 25 वां वर्ष में बाबा भोलेनाथ नटराज नृत्य करते हुए एक मनमोहक आकर्षक झाँकी व इसके साथ बाहर से पधारें कलाकारों द्वारा राधाकृष्ण व बाबा भोलेनाथ पार्वती के रूप धारण कर आकर्षण नृत्य प्रस्तुत कर सभी लोग को मोहित कर दिया।
(2)याराना ग्रुप:- याराना ग्रुप श्रीराम चौपाटी 17 वां वर्ष में श्री तिरूपति बाला जी का दरबार की एक आकर्षक झाँकी निकाली ।
(3)हेमन्त जैन मित्र मण्डल:- हेमन्त जैन मित्र मण्डल ने 10 वां वर्ष में राधाकृष्ण के प्रेम पर आधारित एक शानदार झाँकी का प्रर्दशन किया गया।
(4)श्रीकृष्ण नवयुवक मंडल:- श्रीकृष्ण नवयुवक मंडल द्वारा भूतभावन भगवान भोलेनाथ मसाण में होली खेलते हुए आकर्षक झाँकी का निर्माण किया गया।जिसे सभी लोगों ने सराहा।
इस प्रकार घाटी एकता क्लब ने 4 वां वर्ष में झाँकी बनाई व वीर तेजाजी ग्रुप द्वारा भी झाँकी निकाली गई ।लोगों ने देर रात तक आकर्षक झाँकीयों को निहारा।सभी झाँकीयों को काफी सराहना मिली।चल समारोह में शांति व्यवस्था के लिए थाना तिरला स्टॉफ व बाहर से अतिरिक्त पुलिस जवान बुलाया गया था।थाना प्रभारी श्री सवाई सिंह नागर व समस्त स्टॉप मुस्तैद रहे ।
Tags
dhar-nimad