मोहर्रम पर्व पर सीएमओं कैलाशचंद्र कर्मा को लड्डुओं से तोला गया
मनावर (पवन प्रजापत) - नगर पालिका सीएमओ कैलाशचन्द्र कर्मा मोहर्रम पर्व पर तोलादान के लिए बेंड बाजे के साथ आदिवाल परिवार के मोहर्रम में पहुचे। सफाई कामगारों द्वारा सीएमओं को लड्डुओं से तोला गया। इस अवसर पर मुंशी खरे, श्याम आदिवाल, सजन खरे, शेखर खरे, उमा खरे, जितेंद्र आदिवाल, सन्नी चौहान, विकास आदिवाल, सावन आदिवाल, हरीश आदिवाल, कमल आदिवाल, संजू खरे, चन्दन आदिवाल सहित भारी तादाद में नपा कामगार तथा नपा कर्मचारी उपस्थित थे। जानकारी सफाई कामगार संघ के जीतू आदिवाल ने दी।
Tags
dhar-nimad