कमलनाथ सरकार के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन
सिंगरौली (अनिल दुबे) - प्रदेश कि कमलनाथ सरकार के विरोध में भाजपा द्वारा उग्र प्रदर्शन करते हुए मेनरोड कलेक्ट्रेट रोड पर बनाए गए बेरी गेट्स रेलिंग एवं पुलिस का घेरा तोड़कर सीधे गेट पर जा पहुंचे जहां पर उन्होंने ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया है किसान परेशान है, कर्जमाफी के नाम पर किसानों से छलावा किया गया तबादलों ने गवर्नेंस को चौपट कर दिया है। जन समस्याओं के निपटारे पर किसी का ध्यान नहीं है। इन सारे मुद्दों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सड़कों पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भाजपा का घंटानाद आंदोलन हुआ। इस आंदोलन में कार्यकर्ता घंटे-घड़ियाल और झांझ -मंजीरा बजाकर मध्यप्रदेश बचाओ कांग्रेस सरकार भगाओ के नारे लगाते हुए आंदोलन में महिला, युवा, किसान सहित सभी वर्ग के लोग सिंगरौली कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर प्रदेश की कमलनाथ सरकार को कुंभकरणी नींद से जगाएंगे। धोखे से बनी कांग्रेस सरकार ने मात्र नौ माह में भष्टाचार के कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
Tags
dhar-nimad