मोहर्रम के जुलूस में प्रदर्शन के दौरान युवक की आंख में घुसे कांच इंदौर रेफर
धामनोद (मुकेश सोडानी) - शांति समिति बैठक में त्यौहारों को लेकर प्रशासन एवं अन्य सभी समाज जनों ने मिलकर फैसला लिया था कि जुलूस में हथियार एंव अन्य घातक वस्तुओं की प्रदर्शनी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी लेकिन नगर में बुधवार दोपहर मोहर्रम के ताजियों के जुलूस में करतब दिखाने के बाद एक युवक ने ट्यूबलाइट तोड़ी और ट्यूबलाइट के कांच के टुकड़े उड़कर नगर के युवा गोलू पिता हरिराम की आंख में जा घुसे जिससे उसकी आंख क्षतिग्रस्त हो गई बाद अन्य साथी दोस्तों ने तत्काल गोलू का उपचार कराया जहां से उसे इंदौर रेफर कर दिया इसके बाद तुरंत हिंदू संगठन आक्रोशित होकर सामने आया तथा ट्यूबलाइट फोड़ने वाले युवक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध करवाया आक्रोश जाहिर कर हिंदू संगठन ने बताया कि शांति समिति में हुए निर्णय के बाद भी नियमों की अवहेलना की गई इस तरह के घटनाक्रम हो जाने से हिंदू संगठन आक्रोशित हुआ तथा आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
Tags
dhar-nimad