माडल स्कूल बिरसा में मनाया गया स्वच्छता ही सेवा दिवस।
ग्रीन आर्मी एवं क्लीन आर्मी ने दिया
स्वच्छता, हरियाली एवं प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश।
बालाघाट (टोपराम पटले) - पखवाड़े के अंतर्गत आज 11 सितम्बर को शासकीय मॉडल स्कूल बिरसा में गतिविधि कैलेंडर के अनुसार “स्वच्छता ही सेवा दिवस” के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों की ग्रीन आर्मी एवं क्लीन आर्मी के द्वारा शाला भवन से लेकर बिरसा नगर में रैली निकाली गई और श्रमदान करते हुए नगर की सफाई करने के साथ ही पर्यावरण प्रदूषण, स्वच्छता एवं प्लास्टिक मुक्त भारत के अंतर्गत प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों का सन्देश नगर में भ्रमण करते हुए सभी नागरिको को दिया गया। इस रैली में शासकीय मॉडल स्कूल बिरसा की ग्रीन आर्मी एवं क्लीन आर्मी के छात्र छात्राओं के साथ समस्त स्टाफ ने मार्गदर्शन प्रदान किया । प्लास्टिक मुक्त भारत के निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया।
Tags
dhar-nimad