समाजसेवी देवेंद्र साधौ की एक और पहल
मण्डलेश्वर (साहिल कुरैशी) - नगर के समाजसेवी देवेंद्र साधौ के प्रयासों से मण्डलेश्वर में अब सिविल सर्विस की परीक्षाओं की तैयारी हेतु निशुल्क कोचिंग शुरूआत की जा रही दिनांक 13.9.2019 से इस पहल की प्रशंसा क्षेत्र के युवा कर रहे हैं क्योंकि उनके भविष्य के लिए समाजसेवी देवेंद्र साधौ ने जो करके दिखाया है वह आज तक मण्डलेश्वर नगर के किसी भी सामाजिक संगठनों ने ऐसी पहल नहीं करी है।
Tags
dhar-nimad