"मैं हूं कबाड़ी अभियान" में सराफा बाजार, पंचायती धर्मशाला में चलाया सफाई अभियान | Main hu kabadi abhiyan

"मैं हूं कबाड़ी अभियान" में सराफा बाजार, पंचायती धर्मशाला में चलाया सफाई अभियान

"मैं हूं कबाड़ी अभियान" में सराफा बाजार, पंचायती धर्मशाला में चलाया सफाई अभियान

मुरैना (संजय दीक्षित) - चम्बल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी के मार्गदर्शन में "मैं हूं कबाड़ी अभियान " इन दिनों दिन गति पकड़ता जा रहा है। जिसका समापन 2 अक्टूबर 2019 प्रात: 10 बजे टॉउन हॉल मुरैना में चम्बल कमिश्नर की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा। शनिवार को चम्बल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने सराफा बाजार, पंचायती धर्मशाला रोड़ एवं गंगा पब्लिक स्कूल वाली रोड़ पर सफाई अभियान किया गया। मै हूं कबाड़ी सफाई अभियान के तहत 29 सितम्बर को उप जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सम्पूर्ण रेल्वे स्टेशन पर सफाई अभियान चलाया जायेगा। नगर निगम सहित सामाजिक संस्थाओं के द्वारा अभियान में भाग लिया जायेगा।इस अभियान में  नगर निगम कमिश्नर  अमरसत्य गुप्ता, तहसील कर्मचारी सहित समाजसेवी आशा सिकरवार, डॉ. संजय शर्मा,  विक्रम मुदगल मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post