बैंक में बीस हज़ार की ठगी करने वाले आरोपी व स्विफ्ट कार को भीड़ ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले
मुरैना/जौरा (संजय दीक्षित) - जौरा थाना क्षेत्र के पचबीघा स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में पैसा जमा करने आए सुभाष कुशवाह निवासी जौरा से शुक्रवार की दोपहर ₹20000 की ठगी का मामला सामने आया है। जिसमें से एक आरोपी व कार को जनता ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार सुभाष कुशवाह बैंक में ₹20000 जमा करने के लिए आया था तभी वहां आरोपी कार से आए और सुभाष से बोले कि हमारे भी ₹20000 जमा कर देना। सुभाष ने पैसे जमा करने से मना कर दिया तभी आरोपी बोले कि हम तेरे जमा कर देते हैं। यह कहकर सुभाष के हाथ से ₹20000 छीन लिए लेकिन सुभाष ने विरोध किया तो उन्होंने कागज की गड्डी जिसके ऊपर नीचे असली नोट लगे थे। वह सुभाष को थमा दी और असली नोट उससे लेकर आरोपी जैसी कार में बैठ कर भाग रहे थे तभी पीड़ित व्यक्ति चिल्लाने लगा और जनता ने कार को घेर लिया। लेकिन एक आरोपी व स्विफ्ट कार को पकड़ कर भीड़ ने पुलिस के हवाले कर दिया। टीआई नरेंद्र शर्मा ने बताया कि एक आरोपी गिरफ्त में है अन्य आरोपियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा।
Tags
murena
