14 मूक पशुओं से भरे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा, मौके से फरार हुआ चालक | 14 Muk pashuo se bhare truck ko police ne pakda

14 मूक पशुओं से भरे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा, मौके से फरार हुआ चालक

14 मूक पशुओं से भरे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा, मौके से फरार हुआ चालक

डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं SDOP महोदय डिंडोरी के मार्गदर्शन में जिले से मूक पशुओ का परिवहन रोकने संबंधी सख्त निर्देश के पालन में  थाना प्रभारी सी के सिरामे द्वारा मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मुड़की से जबलपुर की ओर मूक पशुओ का परिवहन हो रहा है की सूचना पर तत्काल मोके पर हमराह प्रधान आरक्षक प्रवीण खम्परिया आरक्षक सुरेंद्र झरिया चालक आरक्षक दिनेश एवं 100 डायल के साथ मौके पर पहुचे जहा अज्ञात आरोपी पुलिस की गाड़ी देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए मोके से 1 ट्रक जिसका नंबर MP 20 GA 6949 जिसमे क्रूरता पुर्वक मूक पड़ा भेस 14 मिले जिन्हें मोके से जप्त किया जाकर सुरक्षार्थ काजी हाउस में रखा गया और अपराध पंजीबद्घ कर विवेचना की जा रही है  l इसमे निरीक्षक सी के सिरामे प्रधान आरक्षक प्रवीण खम्परिया, आरक्षक सुरेंद्र झरिया, चालक आरक्षक दिनेश की भूमिका सराहनीय रही l

14 मूक पशुओं से भरे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा, मौके से फरार हुआ चालक

Post a Comment

Previous Post Next Post