में हूँ कबाड़ी अभियान में पत्रकारों और नगर निगम के अधिकारियों ने चलाई साफ सफाई की मुहिम | Main hu kabadi abhiyan main patrakaro or nagar nigam ke adhikariyo ne chalai saf safai ki muhim

में हूँ कबाड़ी अभियान में पत्रकारों और नगर निगम के अधिकारियों ने चलाई साफ सफाई की मुहिम

में हूँ कबाड़ी अभियान में पत्रकारों और नगर निगम के अधिकारियों ने चलाई साफ सफाई की मुहिम

मुरैना (संजय दीक्षित) - "मैं हूं कबाड़ी अभियान" में आज सुबह पत्रकार और नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने नगर को साफ स्वच्छ और पॉलीथिन मुक्त बनाने की मुहिम शुरू की। यह मुहिम रूई की मंडी से लेकर पीपल वाली माता तक संपन्न की गई। आज सुबह सफाई करने पहुंचे तमाम पत्रकारों ने सड़कों और नालियों से कचरा निकाल कर गाड़ियों में डाला और दुकानदारों से अतिक्रमण न करने की अपील भी की गई। पत्रकारों को साफ सफाई करते देख लोगों ने भी साथ में चल कर सफाई करना शुरू किया। इस दौरान वर्षो से बंद पड़े नालियों को अतिक्रमण हटाकर उनको खुलवाया गया और वही पॉलिथीनों के कारण बंद नालीयों को भी खोलकर सफाई की गई। नगर निगम के अधिकारियों के साथ-साथ प्रशासन और पत्रकार के साथी मौजूद थे ।नालियों में अतिक्रमण होते देख आयुक्त ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए 2 दिन का  अल्टीमेटम दिया।कहा अगर 2 दिन के बाद नालियों में गंदगी पाई जाती है तो संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही पत्रकारों ने आयुक्त अमरसत्य गुप्ता को बताया कि शहर में आवारा मवेशियों के लिए भी कोई योजना शुरू करनी चाहिए। जिस पर आयुक्त ने सहमति जताते हुए आगामी 2 अक्टूबर के बाद "मैं हूं ग्वाला नामक अभियान" की शुरुआत करने की बात कही है। इस अभियान के तहत शहर की मुख्य सड़कों सहित गलियों में घूमने वाले आवारा मवेशियों को पकड़कर उन्हें उचित स्थान पर पहुंचाया जाएगा ।वही देवरी गौशाला का निरीक्षण कर वहां से व्यवस्था भी दुरुस्त करने की बात कही गई है ।में हूँ कबाड़ी अभियान के अंत में आयुक्त नगर निगम अमर सत्य गुप्ता ने कहा कि यह शहर हमारा है हमें इससे साफ स्वच्छ और सुंदर बनाना है। सभी पत्रकार साथी इस अभियान से जुड़े इसके लिए मैं सभी को आमंत्रित करता हूं ।उनके विचार और सुझाव हमारे लिए बहुमूल्य है ।आगामी समय में इस अभियान को और गति देने के लिए पत्रकार समाजसेवी और व्यापारियों को भी जोड़ने की मुहिम चलाई जाएगी। मेरा मानना है कि 1 दिन की सफाई से कुछ नहीं होने वाला है हमें नियमित अपने घर की तरह अपने प्रतिष्ठान के बाहर साफ सफाई रखनी होगी। दुकानों के बाहर गंदगी ना हो इसके लिए हमें डस्टबिन का प्रयोग करना पड़ेगा ।हमारी कोशिश रहेगी कि आगामी दिनों में शहर को पॉलीथिन से अतिक्रमण मुक्त बना रहा है। इसलिए सभी व्यापारी जन इसमें सहयोग करें।इस अभियान में पत्रकारों के साथ साथ नगर निगम आयुक्त अमर सत्य गुप्ता ,एडीएम  मिश्रा सहित प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post