झाबुआ उप चुनाव मे पटलिया समाज की इस बार कांग्रेस से टिकट के लिए ठोकी ताल | Jhabua up chunav main patliya samaj ki is baar congress se ticket ke liye thoki taal

झाबुआ उप चुनाव मे पटलिया समाज की इस बार कांग्रेस से टिकट के लिए ठोकी ताल                           
                                                                 झाबुआ उप चुनाव मे पटलिया समाज की इस बार कांग्रेस से टिकट के लिए ठोकी ताल

राणापुर (ललित बंधवार) - झाबुआ विधानसभा उपचुनाव की तारिखों के ऐलान से पहले ही.. कांग्रेस में टिकट की दावेदारी को लेकर नेताओं ने ताल ठोकना शुरू कर दी है। लंबे समय से इस सीट पर आदिवासी समाज के भील उपजाति के प्रतिनिधि ने नेतृत्व किया है, लेकिन इस बार आदिवासी समाज की ही दूसरी सबसे बड़ी उपजाति पटलिया समाज ने भी प्रतिनिधत्व को लेकर झंडा बुलंद किया है। पटलिया समाज के कमलेश चौहान ने कांग्रेस आला कमान से पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की है। कमलेश चौहान ग्राम खड़कुई के पिछले 20 वर्षां से सरपंच है। वे लंबे समय से कांग्रेस के कई पदों पर काम कर चुके है। साथ ही राष्ट्रीय और प्रादेशिक स्तर पर पटलिया समाज का नेतृत्व कर रहे है। कमलेश चौहान का दावा इसलिये भी मजबूत माना जा रहा क्योकि झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में पटलिया समाज के वोटर की संख्या भील समाज के वोटर के मुकाबले कुछ ही कम है।

झाबुआ उप चुनाव मे पटलिया समाज की इस बार कांग्रेस से टिकट के लिए ठोकी ताल

जातिगत समीकरण में भी पटलिया समाज के कमलेश चौहान पार्टी के खाके में फीट बैठते है। जिले से आदिवासी ग्रामीणों के पलायन के आंकड़ों को ध्यान दिया जाए तो पटलिया समाज की दावेदारी ऐसे समय में मजबूत नज़र आती है। दरअसल, बारिश के बाद और त्योहारों के आसपास काम की तलाश में जिले से भारी संख्या में आदिवासी ग्रामीण पलायन करते है। पलायन करने वालों में भील समाज के लोगों की संख्या ज्यादा होती है। पटलिया समाज के अधिकांश लोग खेती पर निर्भर है। लिहाजा वे अधिकांश समय जिले में ही गुजारते है। कमलेश चौहान ने पार्टी द्वारा भरोसा जताए जाने पर सर्वहारा वर्ग के विकास में अपनी महती भूमिका निभाने का दावा किया है। कमलेश चौहान को मौका दिये जाने की सभी समाज के लोगों द्वारा मांग की जा रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post