बरदरी मे आज कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ | Bardari main aaj kalash yatra ke sath bhagwat katha ka shubharambh

बरदरी मे आज कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ  

बरदरी मे आज कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर बरदरी आज 21 सितंबर शनिवार सुबह 8:00 बजे कालिका मंदिर से कलश यात्रा निकली।

जो प्रमुख मार्गो  से होते हुए भागवत कथा स्थल बरदरी पहुंची। कलश यात्रा में महिलाएं कन्याएं कलश सिर पर रखकर चल रही थी l कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया।। कलश यात्रा में भारी तादाद में महिला पुरुष बच्चे बुजुर्गों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

बरदरी मे आज कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ

कथा का आयोजन रघुवंशी पटेल परिवार बरदरी द्वारा किया जा रहा है। कथा सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक प्रति दिन होगी। संगीतमय भागवत कथा वाचक पंडित दीपक शर्मा ओमकारेश्वर बड़वाह वालों के मुखारविंद से की जाएगी। पूर्णाहुति 27 सितंबर शुक्रवार को होगी। भोजन प्रसादी 27 सितंबर को दोपहर 3:00 बजे महाप्रसादी भंडारा शुरू होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post