योग परिवार द्वारा पैलेस गार्डन एवं लक्ष्मीनगर कॉलानी में महिला मंडल ने मनाया ऋषि पंचमी पर्व
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - योग परिवार की महिलाओं द्वारा स्थानीय पैलेस गार्डन एवं लक्ष्मीनगर कॉलोनी में कॉलोनी की महिलाओं द्वारा 3 सितंबर, मंगलवार को ऋषि पंचमी पर्व मनाया गया। पैलेस गार्डन पर सामूहिक उद्यापन कार्यक्रम के बाद सभी महिलाओं ने भोजन प्रसादी भी ग्रहण की।
पैलेस गार्डन पर ऋषि पंचमी पर्व पर सामूहिक उद्यापन कार्यक्रम में योग परिवार की महिलाओं में सुश्री रूक्मणी वर्मा, मधु जोषी, माया पंवार, कृष्णा शेखावत, हंसा शुक्ला, शषि त्रिवेदी, सुनिता गेहलोत, शोभा पंड्या, पुष्पा जोषी, लीना पटेल आदि शामिल हुई। यहां उद्यापन की विधि आचार्य पं. जैमिनी शुक्ला, निखिल त्रिवेदी एवं नंदकिषोर शर्मा ने संपन्न करवाई। यहां उक्त कार्यक्रम करीब 2 घंटे तक चला। बाद उद्यापन की
पूर्णाहूति पर सभी ने भोजन प्रसादी का लाभ लिया।
लक्ष्मीनगर में भी मनाया ऋषि पंचमी पर्व
इसी प्रकार लक्ष्मीनगर कॉलोनी में लक्ष्मीनगर कॉलोनी महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती मोहिनी पालिवाल, सचिव कौषल्य महोदिया के साथ निर्मला व्यास, सुरूचि शाह, गायत्री सोलंकी, उर्मिला पालिवाल, लक्ष्मी पालिवाल, भारती राठौर, सीमा चौहान, कल्पना परमार, मंजुला चौहान, कौषल्या राठौर, कु. दीया परमार, कविता चौहान, कौषल्या महोदिया, प्रियंका राठौर, विनीता राठौर, निषा शर्मा, सरस्वती राठौर आदि द्वारा ऋषि पंचमी पर पूजन-पाठ आदि किया गया।
क्या है पर्व का महत्व एवं इस दिन क्या होता है ?
ऋषि पंचमी पर्व के बारे में योग परिवार की सुश्री रूक्मणी वर्मा एवं श्रीमती मधु जोषी ने बताया कि इस दिन महिलाएं प्रातःकाल उठकर 108 बार दातून से मंजन कर नदी, तालाबों के किनारे स्नान कर संज-संवरकर ऋ़षि पंचमी की पूजन करते है। इसमें सुहागिन महिलाओं द्वारा अपने घरों पर सप्त ़़ऋषि का पूजन किया जाता है। स्त्री जब रजसला से मुक्त हो जाती है, तब सप्त ़ऋषि की पूजा के साथ सामूहिक उद्यापन भी इस दिन किया जाता है। पूजन बाद समूह में सप्त ऋषि कथा पढ़कर इस दिन व्रत रखकर मोरधन ग्रहण कि जाता है। साथ ही यथा शक्ति ब्राम्हणों को दान पुण्य कर भोजन भी करवाया जाता है। यह पर्व अरूंधती माता से शुरू हुआ, जो प्रतिवर्ष मनाया जाता है
Tags
jhabua