माधोसिंह पटेल झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में होंगे बसपा के प्रत्याशी | Madhosingh patel honge jhabua vidhansabha upchunav main baspa pratyashi

माधोसिंह पटेल झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में होंगे बसपा के प्रत्याशी

माधोसिंह पटेल झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में होंगे बसपा के प्रत्याशी

झाबुआ (मनीष कुमट) - अलीराजपुर जिले के ग्राम अडवाड़ा में किसान परिवार में जन्मे माधौसिह पटेल ने शुरू से ही बहुजन समाज पार्टी के झंडे तले अपना राजनितिक जीवन की शुरूआत की ओर लगातार बहुजन समाज पार्टी से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं । माधोसिह पटेल इससे पहले भी जोबट विधानसभा 192 से सन 2018 मे बसपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ चुके हैं।

एवं उसके बाद 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में रतलाम- झाबुआ संसदीय क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के लोक सभा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा हालांकि उसमे बहुत ज्यादा सफलता नही मिली थी असफलताओ से हार नही मानी। झाबुआ विधानसभा से गुमान सिंह डामोर झाबुआ से विधायक निर्वाचित हुवे थे ।

उनके इस्तिफे के बाद यह विधानसभा रिक्त हो गई, यहा पर 21 अक्टूबर को विधायक के लिए मतदान होना है । इस बार माधौसिंह पटेल झाबुआ विधानसभा से बसपा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने की तैय्यारी कर रहे है । सोमवार को शुभ मुहूर्त में बहुजन समाज पार्टी कि ओर से नामॉकन ले लिया है ।

वह बहुजन समाज पार्टी की ओर से झाबुआ विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे । यह जानकारी पटेल ने स्वयं दी श्री पटेल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी कि करनी एवं कथनी क्या है यह झाबुआ क्षेत्र जान चुकी है। बहुजन समाज पार्टी की ओर से मुझे प्रत्याशी बनाया जाता है तो निश्चित ही मैं इन दोनों पार्टीयों के प्रत्यासियो पराजित कर झाबुआ विधानसभा मे पहली बार बहुजन समाज पार्टी की जीत का परचम लहराऊंगा ।

मुझे झाबुआ की जनता का आशार्वाद जरूर मिलेंगा ।
ऐसा मुझे विश्वास है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post