कंडम वाहन के भरोसे जनता की सुरक्षा
धक्का देकर करना पड़ता है स्टार्ट
थाना प्रभारी और पुलिस स्टॉफ को लगाना पड़ा गाड़ी को धक्का
राजपुर (रवि ठाकुर) - जहा प्रशासनिक स्तर पर पुलिस के आधुनिकीकरण बारे में बड़ी बड़ी बाते की जाती है राजपुर नगर की सुरक्षा कण्डम वाहन के भरोसे है राजपुर थाना प्रभारी को भी राजपुर थाने के कंडम वाहन ने धोखा दे दिया जब दबिस के लिए जा रहे टीआई अनिल बामनिया को गाड़ी बंद हो जाने के बाद स्टॉफ के साथ खुद को भी धक्का लगाना पड़ा और वाहन के स्टार्ट ना होने पर कार्यवाही स्थगित करना पड़ी थाना प्रभारी ने बताया की वरिष्ट कार्यालय को इस बारे में लिख चुके है फ़िलहाल मोटरसायकल से काम निपटा रहे है ज्ञात रहे प्रदेश के गृहमंत्री खुद राजपुर विधानसभा से विधायक है और राजपुर उनका गृह नगर भी है।
Tags
badwani