कुंडा से सेमलदा मार्ग पर भार वाहनों ने किया रोड खराब
धामनोद (मुकेश सोडानी) - समीपस्थ कुंडा सेमलदा मार्ग पर इन दिनों ग्रामीण परेशान है जिसका कारण कुंडा के आगे एक क्रेशर मशीन पर चलने वाले भार वाहन है उपरोक्त वाहन क्षमता से अधिक भार भरकर प्रतिदिन इस रोड से गुजरते हैं जिससे अब ग्रामीणों को परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है ग्रामीणों ने बताया कि भार वाहन चलने से रोड जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है बरसात में परेशानी और बढ़ गई है गौरतलब है कि उपरोक्त गांव में आने जाने का यह एक ही मार्ग है ग्रामीणों ने ग्राम के सरपंच से रोड सुधारने के लिए भी कहा लेकिन नतीजा सिफर रहा भार वाहनो के अपनी मनमर्जी के चलते अधिक भार भर के इस रोड से गुजर रहे हैं जिसका नतीजा बड़े-बड़े गड्ढों के रूप में सामने आ रहा है
Tags
dhar-nimad