बसों के ऊपर सवारियों को बैठा कर ले जा रहा है जिम्मेदार खामोश | Buso ke upar swaraiyo ko betha kr le ja rha hai

बसों के ऊपर सवारियों को बैठा कर ले जा रहा है जिम्मेदार खामोश

बसों के ऊपर सवारियों को बैठा कर ले जा रहा है जिम्मेदार खामोश

धामनोद (मुकेश सोडानी) -  गत सोमवार दोपहर धरमपुरी खलघाट मार्ग पर कमानी का पत्ता टूट जाने से एक बस का संतुलन बिगड़ गया बस में सवार तीन लोगों की मौत हो गई तथा कई घायल हो गए उसके बाद भी  नगर एवं आसपास क्षेत्रों में क्षमता से अधिक सवारियां भरकर  बेस खुलेआम परिवहन करते पाई गई  बुधवार भी काली बावड़ी मार्ग पर एक बस के ऊपर सवारियां बैठी थी जिसमें स्कूल बच्चे भी शामिल थे

सबसे बड़ा लापरवाह आरटीओ विभाग

बसों के फिटनेस और अन्य सुरक्षा दस्तावेजों का परिपालन करना और करवाना सबसे पहले आरटीओ  विभाग की जिम्मेदारी है लेकिन धार से में पदस्थ आरटीओ विभाग के आला अधिकारी कभी भी क्षेत्र में आकर जांच तक नहीं करते इसी का फायदा यह बस चालक उठाते हैं और अनफिट वाहनों को भी सरेआम रोड पर दौड़ते हैं

क्षमता से अधिक सवारियां बैठना आम बात

टेंपो हो या बसे क्षेत्र में क्षमता से अधिक सवारियों को ढोना आम बात हो गई है यदा-कदा पुलिस इन टेंपो चालकों पर कार्यवाही करती है लेकिन जिम्मेदार विभाग इस संबंध में पूर्ण रूप से चुप्पी साध कर बैठा है बसों के ऊपर बैठी सवारियों को रोकने टोकने वाला कोई नहीं जिनसे इन यात्रियों की जान तो जोखिम पर है ही साथ साथ जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली की पोल भी खुल रही है हालांकि यदा-कदा पुलिस इन पर कार्रवाई करती है लेकिन जवाबदार विभाग इस विषय में चुप है

प्रशासन घटना होने के बाद जागता है पहले नहीं 

सदैव प्रशासन घटना होने के बाद खानापूर्ति करने के लिए औपचारिकता निभा देता है लेकिन घटना के पहले कभी भी जिम्मेदार विभाग इस ओर ध्यान नहीं देते हैं लापरवाही के कारण  पूर्व में भी इस प्रकार के हादसे हो चुके हैं लेकिन उसके बाद भी प्रशासन ने सबक नहीं लिया

Post a Comment

Previous Post Next Post