कीचड़ में चलने को मजबूर है ग्रामीण, शासन प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
तामिया (रोशन उइके) - छिंदवाड़ा जिला के तामिया विकास खण्ड के ग्राम ईटावा के आमाढाना के लोग किचढ पर चलने को मजबूर मेन रोड से 1किलोमीटर की दूरी किचढ से पटा स्कूल के बच्चों हो या आम नागरिक सभी को हो रही चलने मे परेशानी इस रोड को लेकर ग्रामीणों ने जनसमस्या शिविर मे जिला पंचायत सीओ को आवेदन दिया इससे पहले भी ग्रामीणों का कहना है कि कई जनपद मे आवेदन दे चुके किसी भी योजना से यहा रोड बन जायेतो लोगों की समस्या खत्म हो जायेगी आनेजाने की प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए यहा आनेजाने वाले राहगीर रोज होते है दुघर्टना का शिकार रात्रि के समय इस कच्चा रोड पर चलना नामुमकिन है जबकि आमाढाना की लगभग जनसंख्या 250 से आधिक है सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों, एवं मोटरसाइकिल सवार को होती है पैदल चलना भी मुस्किल है।
Tags
chhindwada