नवागत टीआई युवराजसिंह चौहान ने किया पदभार ग्रहण
मनावर (पवन प्रजापत) - नवागत थाना प्रभारी श्री युवराजसिंह चौहान ने अपना पदभार ग्रहण कर मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा से मुलाकत कि गई । थाना प्रभारी युवराजसिंह चौहान धार से आकर मनावर में पदभार ग्रहण किया। टीआई चौहान के आते ही ग्रामीण और नगर में चल रहे सट्टे के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया गया। कई सटोरियों को नकद और सट्टे उपकरण सहित पकडा गया ।
Tags
dhar-nimad
