लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 50 हज़ार की रिश्वत लेते सब इंजीनियर और सीएमओ को किया गिरफ्तार | Lokayukt police ki badi karywahi

लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 50 हज़ार की रिश्वत लेते  सब इंजीनियर और सीएमओ को किया गिरफ्तार 

लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 50 हज़ार की रिश्वत लेते  सब इंजीनियर और सीएमओ को किया गिरफ्तार

जबलपुर (संतोष जैन) - चंदिया नगर परिषद की सीएमओ रीना सिंह राठौर और लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर अशोक कुमार श्रीवास्तव को 50 हजार की रिश्वत लेते रीवा लोकायुक्त ने ट्रैप किया है,इस पूरे मामले में फिलहाल रीवा लोकायुक्त टीम का कोई भी आधिकारिक बयान नही आ सका है,परन्तु सूत्र बताते है कि नगर परिषद अंतर्गत कथित सिविल कॉन्ट्रेक्टर के निर्माण कार्यों की कोई बड़ी पेमेंट पेंडिंग थी,पेंडिंग पेमेंट के निकासी को लेकर रिश्वत की डिमांड की गई थी,सूत्र बताते है कि उक्त ठेकेदार बुधवार की शाम डिमांड रकम यानी रिश्वत की तकरीबन 50 हजार की मोटी रकम लेकर सीएमओ रीना सिंह राठौर के सरकारी आवास पहुंचा था, परन्तु सीएमओ आवास के अंदर थी,बताया जाता है कि आवास के बाहर इंजीनियर अशोक श्रीवास्तव मौजूद थे,जिन्हें रिश्वत की रकम उक्त ठेकेदार द्वारा दी गयी,बाद में इंजीनियर उक्त रकम लेकर आवास के अंदर गया परन्तु किन्ही कारणों से सीएमओ आवास के बाहर नही निकली,बल्कि आवास के अंदर से दूसरी महिला निकली,जिसे इंजीनियर ने रिश्वत की रकम दे दी,सूत्र बताते है कि उक्त महिला ने रकम लेकर आवास के अंदर ही कही अन्यत्र रखा था, तभी लोकायुक्त टीम ने दबिश दी और ट्रैप किया है।इस पूरे मामले में और क्या सच्चाई है यह तो लोकायुक्त टीम के आधिकारिक रुप से आये बयान के बाद ही साफ हो सकेगा,फिलहाल लोकायुक्त टीम इस पूरे मामले के तह तक जाने का प्रयास कर रही है,देखना होगा टीम को इस पूरे मामले में कितनी सफलता मिल पाती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post