केंद्र सरकार के सिंगल यूज पाॅलिथीन बेन के निर्णय का सकल व्यापारी संघ ने किया समर्थन | Kendra sarkar ke single use polythene ban

केंद्र सरकार के सिंगल यूज पाॅलिथीन बेन के निर्णय का सकल व्यापारी संघ ने किया समर्थन, व्यापारियों में कौन सी पाॅलिथीन बंद हो रहीं एवं प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर है असमंजस की स्थिति

केंद्र सरकार के सिंगल यूज पाॅलिथीन बेन के निर्णय का सकल व्यापारी संघ ने किया समर्थन

झाबुआ (मुर्तुजा भाई पिटोलवाला) - देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर से केंद्र सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णतः बेन किया जा रहा हे। इस संबंध में सकल व्यापारी संघ झाबुआ की महत्वपूर्ण बैठक 27 सितंबर, शुक्रवार रात्रि 8.30 बजे से पैलेस गार्डन पर संपन्न हुई। जिसमे व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार के इस निर्णय पर अपना समर्थन व्यक्त करने के साथ इस दौरान अन्य व्यापारियों ने यह अमसंजस रहा कि प्लास्टिक में किस तरह की पाॅलिथीन पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाया जा रहा है एवं इस संबंध में जिला प्रशासन की आकस्मिक कार्रवाई को लेकर भी उनमें असमंजस भरी स्थिति रहीं। इस पर संघ के पदाधिकारियों ने मिलकर तय किया कि व्यापारियो की इन्हीं समस्या को लेकर जल्द ही संघ का प्रतिनिधिमंडल एसडीएम से मिलकर चर्चा करेगा। 

बैठक के प्रारंभ में सकल व्यापारी संघ सचिव पंकज जैन मोगरा ने बताया कि आज की य बैठक में शहर में प्लास्टिक संबंधी व्यवसाय करने वाले जिसमें किराना, होटल, एव्हर फ्रेस, प्लास्टिक में डिस्पोजल, थैलियों एवं तरह-तरह के सामान विक्रेताओं के लिए रखी गई है, ताकि आपको जानकारी दी जा सके कि 2 अक्टूबर से केंद्र सरकार द्वारा जो सिंगल यूज प्लास्टिक पर बेन किया जा रहा है, इसके प्रति आप लोगों में जागरूकता आ सके और सिंगल यूज प्लास्टिक जिसमें विशेषकर प्लास्टिक पन्नी, कप, डिस्पोजल सामग्रीयों आदि नहीं बेची जाएं। 

व्यापारियों ने अपनी-अपनी समस्या से करवाया अवगत

बाद बैठक में उपस्थित व्यापारियों में अब्बासभाई बोहरा ने बताया कि सरकार से पहले यह तय हो कि वह किस तरह की प्लास्टिक पर बेन कर रहा है, इसकी पूर्व जानकारी सभी व्यापारियों को दी जाए। वरिष्ठ व्यापारी निलेश शाह ने कहा कि प्रायः यह होता है कि सरकार से किसी भी प्रकार के निर्देश प्राप्त होने के बाद प्रशासन दल-बल के साथ व्यापारियों की दुकानों पर ताबड़तोब कार्रवाई कर इस दौरान कई ऐसी सामग्रीयां भी जप्त कर ली जाती है, जो उनकी कार्रवाई में शामिल नहीं होती है या व्यापारियों द्वारा नियम के अनुसार ही बेची जा रही है, चूंकि उस दौरान प्रशासनिक अधिकारी पूरे दल-बल के साथ होने के कारण डर के मारे व्यापारी कुछ बोल भी नहीं पाता है। वरिष्ठ मनोज सोनी ने बताया कि गत महीनों में भी खाद्य विभाग का अमला शहर के विभिन्न व्यापारियों के यहां जब कार्रवाई के लिए पहुंचा था, तो पुलिस बल साथ रहने एवं खाद्य विभाग के मौजूदा कर्मचारियों ने व्यापारियांे की दुकानों से ऐसी सामग्रीयां भी जप्त की, जो सहीं थी। प्रायः प्रशासनिक अमला कार्रवाई करने के लिए आता है तो उसमें व्यापारियो को बेवजह परेशान करने एवं दंबगाई दिखाने जैसे कृत्य भी किए जाते है। साथ ही इस दौरान उपस्थित राजेन्द्र रूनवाल गेंदाभाई सहित अन्य विक्रेताओं ने भी अपनी-अपनी समस्याएं रखी। 

जल्द ही प्रतिनिधि मंडल मिलेगा एसडीएम से 

अंत में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने कहा कि व्यापारी संघ केंद्र सरकार के सिंगल यूज प्लास्टिक बेन के निर्णय के साथ है, लेकिन यह भी सहीं है कि सरकार द्वारा किस तरह की पाॅलिथीन बंद की जा रहीं है एवं व्यापारियों के यहां पूर्व से जो पाॅलिथीन का स्टाॅक पड़ा है, उसका क्या होगा। साथ ही प्रशासिनक कार्रवाई को लेकर जो असमंजस की स्थिति है, उसको लेकर सकल व्यापारी संघ के पदाधिकारी आप सभी व्यापारियों के साथ मिलकर आगामी दिनों में एसडीएम झाबुआ अभय खराड़ी से मिलकर संपूर्ण मामले से अवगत करवाएगा एवं व्यापारियों की समस्याओ का भी समाधान किया जाएगा। 

यह रहे उपस्थित 

यह बैठक करीब एक घंटे तक चली। इस अवसर पर सकल व्यापारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश पटेल, कोषाध्यक्ष राजेश शाह, वरिष्ठ व्यापारियों में अशोक कटकानी, मनोज कटकानी, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, अम्मारभाई बगीचावाला, अब्बास मोगरा वाला, मुर्तजाभाई बोहरा, वैभव कटकानी आदि उपस्थित थे। अंत में आभार सकल व्यापारी संघ सह-सचिव हरिश शाह लालाभाई ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post