हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की | Hindu muslim ekta ki misaal pesh ki

पांडे परिवार ने 10 वर्षों से आस्था को लेकर मुहर्रम पर्व में ताजिया बनाकर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की


सिंगरौली (अनिल दुबे) - कचनी 10 वर्षों से पांडे परिवार द्वारा ग्राम कचनी में मोहर्रम पर्व में ताजिया बनाकर जताया जा रहा है आस्था उक्त आशय की जानकारी मध्य प्रदेश मुस्लिम पिछड़ा वर्ग विकास परिषद के जिला अध्यक्ष रियाज भाई ने दी श्री रियाज भाई ने आगे बताया कि मनोज पांडे पिता श्री भुआल राम पांडे के द्वारा 10 वर्षों से मोहर्रम पर्व में ताजिया बनाकर जता रहे हैं आस्था कुछ दिली मुराद लेकर आगे बढ़ा पांडे परिवार द्वारा ताजिया बनाकर हिंदू मुस्लिम एकता का मिसाल पेश करते आ रहे हैं उक्त कार्य में गांव के ही हजरत अली के द्वारा  ताजिया बनाने में  सहयोग किया गया  एवं गांव के ही बसंतू कुशवाहा रामप्रसाद पटवा राजकुमार अरविंद कुशवाहा गोपाल घसिया राममिलन कुशवाहा आदि लोग सहयोग कर जताया आस्था इसी तरह हिंदू मुस्लिम  एकता बना रहा तो निश्चित रूप से असामाजिक तत्वों का नापाक इरादा कभी पूरा नहीं होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post