हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की | Hindu muslim ekta ki misaal pesh ki

पांडे परिवार ने 10 वर्षों से आस्था को लेकर मुहर्रम पर्व में ताजिया बनाकर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की


सिंगरौली (अनिल दुबे) - कचनी 10 वर्षों से पांडे परिवार द्वारा ग्राम कचनी में मोहर्रम पर्व में ताजिया बनाकर जताया जा रहा है आस्था उक्त आशय की जानकारी मध्य प्रदेश मुस्लिम पिछड़ा वर्ग विकास परिषद के जिला अध्यक्ष रियाज भाई ने दी श्री रियाज भाई ने आगे बताया कि मनोज पांडे पिता श्री भुआल राम पांडे के द्वारा 10 वर्षों से मोहर्रम पर्व में ताजिया बनाकर जता रहे हैं आस्था कुछ दिली मुराद लेकर आगे बढ़ा पांडे परिवार द्वारा ताजिया बनाकर हिंदू मुस्लिम एकता का मिसाल पेश करते आ रहे हैं उक्त कार्य में गांव के ही हजरत अली के द्वारा  ताजिया बनाने में  सहयोग किया गया  एवं गांव के ही बसंतू कुशवाहा रामप्रसाद पटवा राजकुमार अरविंद कुशवाहा गोपाल घसिया राममिलन कुशवाहा आदि लोग सहयोग कर जताया आस्था इसी तरह हिंदू मुस्लिम  एकता बना रहा तो निश्चित रूप से असामाजिक तत्वों का नापाक इरादा कभी पूरा नहीं होगा।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News