“कल्पना चावला मेमोरियल अवार्ड” से सम्मानित किया गया
आलीराजपुर (अली असगर बोहरा) - विगत दिनों विश्व हिंदी लेखिका मंचद्वारा प्रीतमलाल दुआ सभागार इंदौर में महादेवी वर्मा स्मृति कवयित्री सम्मलेन का आयोजन किया गया जिसमे नवोदित कवयित्रियों को “कल्पना चावला मेमोरियल अवार्ड” से सम्मानित किया गया. इस आयोजन में आलीराजपुर के सोनी समाज की नवोदित कवयित्री श्रीमती माधुरी सोनी “मधुकुंज” का चयन किया गया था जिन्हें उक्त आवार्ड प्राप्त करने के लिए निमंत्रण प्राप्त हुआ .अतः श्रीमती सोनी द्वरा इंदौर में उक्त अवार्ड प्राप्त किया गया .उक्त सम्मलेन में सभागार में श्रीमतीसोनि मधुकुंज द्वारा काव्य पाठ भी कियागया जिसे मंचासीन सभी विद्वानों द्वारा सुना गया एवम् न वोदित कवयित्री की सराहना भी की गयी एवम् आगे इसी प्रकार के कार्यक्रम में पधारने हेतु निवेदन भी किया गया. ज्ञात हो को श्रीमतीसोनी साहित्य के छेत्र में अपने आलेख व् कविताओ के माध्यम से अन्य जगहों पर भी पुरुस्कृत भी हो चुकी हैं. गत दिवस पूर्व माधुरी सोनी को कलेक्टर महोदया ,एस. पी. श्रीवास्तव महोदय व् एडिशनल एस. पी.महोदया सीमा अलावा के आतिथ्य में कॉलेज ऑडिटोरियम में मांडना आर्ट्स में लायंस क्लब द्वारा भी सम्मानित किया गया था. कला व् साहित्य केप्रति श्रीमती सोनी की इस उपलब्धि पर साहित्यिक सुधिजनो एवम् समाज स्नेही मित्रजन ने श्रीमती सोनी को अनेक शुभ कामनाए एवम् बधाई देकर सराहना की
Tags
jhabua
