शंकुतला कोठारी अध्यक्ष व अनीता कोठारी सचिव बनी | Shakuntala kothari adhyaksh va anita kothari sachiv bani

शंकुतला कोठारी अध्यक्ष व अनीता कोठारी सचिव बनी

शंकुतला कोठारी अध्यक्ष व अनीता कोठारी सचिव बनी

आलीराजपुर (अली असगर बोहरा) - स्थानीय माहेश्वरी महिला जिला संगठन का चुनाव गत दिवस नीम चौक स्थित नृसिंह मंदिर मेंं संपन्न हुआ। सप्तम सत्र के चुनाव के पर्यवेक्षक अयोध्या चौधरी एवं चुनाव अधिकारी मीना चौधरी एवं चंद्रकांता सोमानी थी। इस दौरान सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद पर शंकुतला कोठारी व सचिव पद पर अनीता कोठारी सहित उपाध्यक्ष ज्योति कोठारी, कोषाध्यक्ष उर्मिला परवाल, संगठन मंत्री जयश्री सोमानी, सह सचिव दूर्गा परवाल को निर्विरोध रूप से चूना गया। इस दौरान सभी निर्विरोध पदाधिकारियों ने समाज की गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने और समाज को नई दिशा में ले जाने का संकल्प लिया। सभी निर्विरोध पदाधिकारियों का पुष्पमाला पहनाकर अन्य महिला सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया और बधाई दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post