जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन
थांदला रोड (मुर्तुजा भाई बोहरा) - विद्युत वितरण कंपनी द्वारा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें थांदला विद्युत मंडल जेई युवराज अवाया को ग्रामीणों ने उदयगढ़ खेत में लगी डीपी का स्थान बदलने व विद्युत लाइन को थांदला से सीधा जोड़ने के लिए बात रखी वर्तमान में थांदला रोड में बिजली की लाइन करीबन 20 से 25 किलोमीटर घूम कर आ रही है जिस कारण आए दिन बिजली फाल्ट हो जाता है व बिजली भी आना जाना लगा रहता है साथ ही बड़ा फलिया , ताडीया फलिया , खराडी फलिया, ने पोल लगाने की मांग भी की गई वही अनेकों ग्रामीणों ने अपने घरों के बिजली बिल काफी अधिक आने की शिकायत भी की । युवराज अवाया को थांदला विभाग द्वारा दूरभाष नहीं उठाने की भी बात कही । जेई ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि थांदला रोड (उदयगढ़) की लाइन को जल्द ही थांदला से जोड़ दिया जाएगा व जिनके घरेलू बिल ज्यादा आए हैं उन्हें भी चेक करवा लिया जाएगा ।
Tags
jhabua
