राठौर समाज ने 250 प्रतिभाओं को किया सम्मानित
धामनोद (मुकेश सोडानी) - समाज की अग्रणी संस्था अखिल भारतीय राठौर समाज धर्मशाला ट्रस्ट,ओम्कारेश्वर द्वारा रविवार को स्थानीय सभागार में 'संभागीय प्रतिभा सम्मान' आयोजित किया गया, जिसके मुख्य अतिथि समाज के प्रांताध्यक्ष शम्भूदयाल राठौर थे |राजस्थान राठौर समाज के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल राठौर, सामाजिक उत्प्रेरक आर.एन.राठौर, मूंदी नगर परिषद अध्यक्ष संतोष राठौर विशेष अतिथि थे | अध्यक्षता धर्मशाला न्यास प्रमुख व राठौर विकास सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंदप्रसाद राठौर ने की | प्रवक्ता विजय राठौड़ ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में वर्ष 2019 की हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी परीक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर समाज का गौरव बढ़ाने वाले 250 मेधावी बच्चों को प्रशस्ति पत्र तथा शील्ड देकर सम्मानित किया | हायर सेकेंडरी परीक्षा की प्रावीण्य सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त इंदौर की कु.मानसी राठौर (96.2%) व हाईस्कूल परीक्षा में नौवां स्थान प्राप्त खण्डवा के प्रखर राठौर (98.4%) का विशेष सम्मान किया गया |
साथ ही सर्वाधिक अंक प्राप्त आठ बच्चों को ट्रस्ट अध्यक्ष गोविंद प्रसाद राठौर व दीपक राठौर ने चांदी के सिक्के व सम्मान प्राप्त प्रतिभाओं से लक्क़ी ड्रा के विजेता आठ बच्चों को कलाई घड़ी से नवाजा गया | इस अवसर खण्डवा, खरगोन, बड़वानी, धार, बुरहानपुर, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर जिलों के विभिन्न गांव,कस्बों से बड़ी संख्या में होनहार विद्यार्थी , उनके अभिभावक, ट्रस्टी बन्धु व पदाधिकारी पहुंचे थे | कार्यक्रम का संयोजन ट्रस्ट उपाध्यक्ष दिलीप राठौर, सचिव गेंदालाल राठौर, कोषाध्यक्ष रमेशचन्द्र राठौर व न्यासीमण्डल द्वारा किया गया था | संचालन टीकाराम राठौड़, अभिषेक राठौर व मुकेश राठौर ने किया तथा आभार संजय राठौर ने माना |
Tags
dhar-nimad