जुआरियों व सटोरियों को गिरफ्तार किया गया | Juariyo va satoriyo ko giraftar kiya

जुआरियों व सटोरियों को गिरफ्तार किया गया

तिरला/धार (बगदीराम चौहान) - जिले मेें अपराध पर अंकुश लगाने के लिए समय - समय पर पुलिस अधीक्षक द्वारा दिशानिर्देश जारी किया जाता है।उसी कड़ी मेें पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रतापसिंह व सीएसपी के  निर्देशानुसार शुक्रवार को तिरला थाना क्षेत्र के अंतर्गत जुआरियों व सटोरियों पर कार्यवाही की गई ।
      
पुलिस थाना तिरला के थाना प्रभारी द्वारा पुलिस दल के साथ ग्राम गरडावद से पकड़ा 11070 रूपये नगदी का जुआ व चार जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया इसके साथ ही ग्राम सिन्दोडा से रूपये 3700 का सट्टा सहित दो सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है।
         
पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही से समुचित क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।इसी प्रकार की कार्यवाही से ही समुचित क्षेत्र के अपराधी प्रवृत्ति के लोगो पर अंकुश लगाया जा सकता है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post