जिस पर राम व कृष्णा की कृपा होती है वही पुण्य लाभ ले सकता है - शिवम बापू
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - शास्त्री परिवार के पितरों के मोक्षार्थ, कम्युनिटी हॉल, हाउसिंग, पीथमपुर में आयोजित श्री मद भागवत कथा में व्यास पीठ से भागवताचार्य श्री शिवम् बापु जी के मुखारविंद से लगातार ज्ञान व भक्ति की अविरल धारा का प्रवाह, सभी को आकर्षित कर रहा है।भक्तो के आगमन और उत्साह को देखते हुए, आयोजक शास्त्री परिवार द्वारा, बैठक की उचित व्यवस्था को और बढ़ाया दीया है।भगवान श्री कृष्ण की बाललीला,छप्पन भोग के साथ गोवर्धन पूजा की तैयारी में कथा स्थल को वंदनवार से भव्य तरीके से सजाया गया।
श्री शिवम् बापु जी कहते है कि जिस पर श्री राम व कृष्ण की कृपा होती है वही एसा पुण्य लाभ ले सकता है।
उक्त आयोजन में नगर पालिकाअध्यक्ष कविता संजय वैष्णव, पार्षद क्षमा जायसवाल, श्री तेजराम राठौर, बी सी प्रजापति, सुभाष जायसवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री देवेन्द्र पटेल, सांसद प्रतिनिधि अमृत जैन के साथ - साथ वैष्णव समाज के गणमान्य पूर्व राज्यमंत्री योगेन्द्र महंत, जी के वैष्णव, घनश्याम वैष्णव, गोपाल बैरागी, मोती दास बैरागी, सावित्री महंत, जी डी बैरागी, राधेश्याम दास की उपस्थिति मे समाजजन ने श्री शिवम बापू जी को साफा पहनाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पंडित रमेश मिश्रा के नेतृत्व में पंडित राज शेखर शास्त्री, श्री के सी शर्मा, गौरव पांडे ने बापू जी को शाल श्री फल से सम्मानित किया!उद्योग जगत से सर्व श्री सुभाष माथुर, राजीव मजूमदार, मनोज द्विवेदी, श्री दिलीप जगताप, स्वास्थ्य व सुरक्षा विभाग के उप संचालक श्री जितेन्द्र व्यास ने सपरिवार उपस्थित होकर संत श्री से आशीर्वाद ग्रहण किया।
आयोजक किरण शास्त्री ने श्री बापूजी के द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट किए।

