जिले में मूसलाधार बारिश से जलस्त्रोत हुए लबालब
झाबुआ (मुर्तुजा भाई पिटोलवाला) - जिले में मूसलाधार बारिश होने से सभी जलस्त्रोत लबालब भर चुके हैं एवं सितंबर माह में भी बारिश लगातार कभी तेज तो कभी रुक-रुक होने से बारिश का आंकड़ा पिछले कई वर्षों का रिकार्ड तोड़ चुका है। भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस वर्ष झाबुआ में अभी तक 1216.2 मिमी, रामा में 1558 मिमी, थांदला में 1514-8 मिमी, पेटलावद में 1332.6 मिमी, राणापुर में 974 मिमी तो वहीं मेघनगर विकासखंड में 1029 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। इसी तह जिलेभर में 7624.6 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। इस वर्ष बेहतरीन बारिश से जहां जलस्त्रोतों में पानी लबालब भर चुका है तो वहीं मूसलाधार बारिश के कारण किसानों के खेतों में खड़ी फसलें अत्याधिक पानी के कारण गलने लगी है जिससे किसान काफी परेशान है।
Tags
jhabua