मप्र सरकार ने दीपावली-दशहरा व शीतकालीन अवकाश किए घोषित | MP sarkar ne dipawali dashhera va shitkalin avkash kiye ghoshit

मप्र सरकार ने दीपावली-दशहरा व शीतकालीन अवकाश किए घोषित

मप्र सरकार ने दीपावली-दशहरा व शीतकालीन अवकाश किए घोषित

झाबुआ (हैदर भाई) - मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय ने 1 अप्रैल से प्रारंभ हुए शिक्षा सत्र 2019-20 में अवकाश घोषित किया है। इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों के लिए मध्यप्रदेश शासन ने 1 मई से 16 जून 2019 तक अवकाश दिया था। अब मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार स्कूली विद्यार्थियों के लिए 7 अक्टुबर से 10 अक्टूबर तक दशहरा का अवकाश दे रही है। तो वहीं दीपावली का अवकाश 25 से 30 अक्टूबर तक रहेगा। इसी के साथ मप्र शासन पहली बार अधिकारिक तौर पर शीतकालीन अवकाश देे जा रही है जो 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post