जिले में आचार संहिता लगते ही प्रशासन सतर्क | Jile main achar sahita lagte hi prashasan satark

जिले में आचार संहिता लगते ही प्रशासन सतर्क

जिले में आचार संहिता लगते ही प्रशासन सतर्क

मेघनगर एसडीम पराग जैन के नेतृत्व में आरटीओ राजेश गुप्ता एवं टीम ने मिलकर फुटतालाब में वाहनों पर कार्रवाई की

मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - एसडीएम पराग जैन के निर्देशन में आरटीओ झाबुआ  श्री गुप्ता  ने वाहनों पर सघन चेकिंग करते हुए कारवाई की जिसमें वाहनों को बिना अनुमति नेम प्लेट, ब्लैक फिल्म, ओवरलोड सवारियां, उचित कागज ना पाए एवं हूटर पाये जाने पर करीब 50 से अधिक वाहनों के चालान बनाये तथा 73500 राशि के चालान जमा करवाये। उक्त कार्रवाई मेघनगर के समीप ग्राम फुट तलाव के टूटी माता गाड़ी के पास  की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post