जिले के अधिकारी प्रतिमाह दस-दस स्कूलों, आंगनवाडी, छात्रावासों का करेगे निरीक्षण | Jile ke adhikari pratimah das das schoolo

जिले के अधिकारी प्रतिमाह दस-दस स्कूलों, आंगनवाडी, छात्रावासों का करेगे निरीक्षण


आलीराजपुर (अली असगर बोहरा) - कलेक्टर सुरभि गुप्ता के मार्गदर्षन एवं निर्देषन में जिले के समस्त जिला अधिकारियों को प्रति माह 3 आंगनवाडी, 3-3 प्राथमिक एवं माध्यमिक एवं एक हाई और हायर सेकंडरी तथा छात्रावास निरीक्षण के निर्देष दिए गए है। उक्त निरीक्षणों के तहत आंगनवाडी, स्कूलों, छात्रावासों आदि में मूलभूत व्यवस्थाएं, मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था, षिक्षकों द्वारा षिक्षण की स्थिति, बच्चों की षिक्षण गुणवत्ता सहित तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। निरीक्षण के दौरान जानकारी संग्रहण हेतु प्रपत्र तैयार किये गए है। उक्त प्रपत्रों को संबंधित अधिकारी को प्रतिमाह 25 तारीख को अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। उक्त प्रपत्रों की जानकारी संग्रहित करके प्रतिमाह की प्रथम समय सीमा बैठक में उक्त निरीक्षणों की समीक्षा की जाकर व्यवस्था सुधार हेतु आवष्यक कदम उठाए जाएंगे। जिले में आंगनवाडी, प्राथमिक, माध्यमिक, हाई और हायर सैंकडरी तथा छात्रावासों की व्यवस्थाओं की व्यवस्थाओं में सुधार हेतु विभिन्न विभागों के 59 अधिकारियों को पंचायतवार दायित्व सौंपे गए है। इस संबंध कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने बताया इस तरह से माॅनिटरिंग प्रक्रिया के माध्यम से जिले के आंगनवाडी, स्कूलों और छात्रावासों की व्यवस्थाओं को सुधार के साथ-साथ षिक्षण गुणवत्ता हेतु यह प्रयास किए जा रहे है। विभागीय अधिकारियों द्वारा माॅनिटरिंग के पष्चात व्यवस्थाओं में सुधार हेतु भी प्रयास किये जाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News