बामनिया नगर के निवासियों ने बड़े धूमधाम के साथ बप्पा को विदा किया
बामनिया (प्रितेश जैन) - पूरा नगर झांकियों को निहारने के लिए रोड रोड के किनारे खड़ा हो गया बड़े बुजुर्ग युवाओं के साथ बच्चे भी शामिल हुए और गुलाल उड़ाया गया गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी के नारों से पूरा नगर गूंज उठा नारेला रोड पर आकर्षक ज़किया सजाई गई महावीर मार्ग पर दसों दीन भक्ति की आकर्षक काय्र क्रमो का आयोजन किया गुरुवार को पूरे विधि विधान से गणपति बप्पा की आरती की गई व परसादी वितरित की गई पश्चात गणपति गजानन महाराज को नगर भ्रमण कर विसर्जन के लिए ले जाया गया जहां श्री गणेश को नम आंखों से बिदाई दी गई।
Tags
jhabua