जिला अस्पताल की ओपीडी में डॉक्टरों के न मिलने से मरीजों ने सिविल सर्जन की ऑफिस में किया हंगामा
मुरैना (संजय दीक्षित) - जिला अस्पताल की ओपीडी में डॉक्टरों के न बैठने से मरीजों को इलाज के लिए दर दर भटकना पड़ रहा हैं।स्वास्थ मंत्री के निर्देश अनुसार ओपीडी में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक डॉक्टरों को अपने चैम्बर में बैठने के निर्देश दिए गए हैं बीच मे लंच का समय भी रखा गया है।लेकिन लंच के बाद काफी डॉक्टर अपने क्लिनिक पर मरीजों को देखने के लिए चले जाते हैं। डॉक्टरों के चैम्बर में न बैठने से आये दिन मरीजों को इधर उधर इलाज कराने के लिए भटकना पड़ रहा है।शनिवार की दोपहर लंच के बाद केवल डॉक्टर राघवेंद्र यादव ही अपने चैम्बर में मरीजों को देख रहे थे।
मरीजों की लंबी कतारें लगी हुई थी।काफी संख्या में मरीज डॉक्टरों को देखने के लिए चैंबरों में घूमते रहे, लेकिन कोई भी डॉक्टर नही मिले।केवल एक डॉक्टर ही सभी मरीजों को देख रहे थे कुछ मरीज तो लंबी लाइन को देखकर वापस अपने घर चले गए।जब इसकी शिकायत करने के लिए मरीज आरएमओ के चैम्बर में गए तो आरएमओ धर्मेन्द्र गुप्ता ने डॉक्टर को फोन करके अपने चैम्बर में बैठने के लिए बोला तब कही जाकर केवल एक ही डॉक्टर अपने चैम्बर में पहुँचे कुछ डॉक्टर लंच के बाद नदारद मिले।काफी संख्या में मरीज 3:30 हंगामा करते हुए सिविल सर्जन के चैम्बर में पहुँचे तो सिविल सर्जन भी अपने चैम्बर में नही मिले।इसके बाद सभी मरीज अपने परिजनों के साथ सिविल सर्जन की आफिस लाल चौक में पहुँचे तो वहाँ पर भी सिविल सर्जन नही मिले।जब सिविल सर्जन अशोक गुप्ता को फोन करके सारी घटना के बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि में अभी थोड़ी देर से आता हूं।आखिरकार मरीज मायूस होकर वापस घर के लिए चले गए।इससे पहले चम्बल कमिश्नर ने भी जिला अस्पताल की ओपीडी का औचक निरीक्षण किया था जिसमें कई डॉक्टर ओपीडी से नदारद मिले।
Tags
murena