जिला अभ्यास वर्ग संपन्न, कार्यकर्ताओं के व्यक्तित्व विकास एवं संगठन के विस्तारीकरण पर हुई चर्चा | Jila abhyas varg varg sampann

जिला अभ्यास वर्ग संपन्न, कार्यकर्ताओं के व्यक्तित्व विकास एवं संगठन के विस्तारीकरण पर हुई चर्चा

जिला अभ्यास वर्ग संपन्न, कार्यकर्ताओं के व्यक्तित्व विकास एवं संगठन के विस्तारीकरण पर हुई चर्चा

झाबुआ (मनीष कुमट) - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का जिला अभ्यास वर्ग 21 एवं 22 सितंबर को शहर के शारदा विद्या मंदिर में संपन्न हुआ। दो दिवसीय कार्यक्रम में जिले के 16 स्थानां से 67 छात्र, 28 छात्रा एवं 4 प्राध्यापकों को सहभागिता रहीं।

21 सितंबर दोपहर 3 बजे धार विभाग संगठन मंत्री निलेश सोलंकी, विभाग प्रमुख सीमा त्रिवेदी एवं जिला संयोजक कापसिंह भूरिया ने मां सरस्वतीजी व स्वामी विवेकानंदजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। जिला अभ्यास वर्ग का उद्देष्य कार्यकर्ताओं के व्यक्तित्व विकास, कार्यकर्ता निर्माण, संगठन कार्य के विस्तार रहा। दो दिवसीय कार्यक्रम में अभाविप की सैद्धांतिक भूमिका, कार्य पद्धति, परिसर कार्य, कार्यकर्ता विकास, कार्यक्रम, आंदोलन, बैठक एवं निर्णय प्रकिया, ज्ञापन बनाना, भाषण देना एवं अभाविप एक अनोखा छात्र संगठन है, विषयों पर चर्चा की गई।.

नवीन जिला समिति का किया गठन

22 सितंबर को अभ्यास वर्ग के समापन पर इस वर्ष की नवीन जिला समिति गठित की गई। जिसमे मदन वसुनिया, दर्शन काहर, ज्योति भदाले, प्रांजल शर्मा, प्रताप कटारा, मनीष मईडा एवं खुश्बू पांडेय को समिति के सदस्य के रुप में लिया गया। वहीं उक्त कार्यक्रम में विषेश रूप से मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतस सुखाडिया, प्रांत जनजाति सह-प्रमुख मानसिंह बारिया, विभाग संयोजक कृष्णा अजनारे, विभाग छात्रा प्रमुख सुश्री सृष्टि बिल्लोरे आदि उपस्थित थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post