झाबुआ विधानसभा के लिए भाजपा ने युवा भानू भूरिया को बनाया उम्मीदवार, कल भरेंगे नामांकन पत्र
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - कांग्रेस ने कांतिलाल भूरिया के रूप में अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित करने के बाद अब से थोड़ी देर पहले भाजपा ने अपनी लंबी जद्दोजहद के बाद भानू भूरिया को अपना उम्मीदवार घोषित क दिया है। गौरतलब है कि 21 अक्टूबर को मतदान होना, 24 अक्टूबर को मतगणना होनी है। 356 बूथों पर कुल 2 लाख 77 के ऊपर मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कल 30 सितंबर को नामांकन का आखिरी दिन है और इसी दिन भाजपा कांग्रेस के दोनों उम्मीदवार अपना-अपना नामांकन दाखिल करेंगे। कांग्रेस की बात करे तो कांतिलाल भूरिया सोमवार को नामांकन पत्र भरने के पूर्व एक विशाल रैली निकालेंगे और इस दौरान हजारों लोग शामिल होंगे। वहीं कांतिलाल भूरिया के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह, प्रभारी मंत्री सुरेंद्रसिंह हनी बघेल समेत प्रदेश के कई मंत्री शामिल होंगे। वहीं भानू भूरिया भी भाजपा से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष राकेशसिंह, फग्गनसिंह कुलस्ते, सांसद गुमानसिंह डामोर, ओम शर्मा आदि शामिल होंगे। अब यानी की झाबुआ विधानसभा उपचुनाव की स्थिति साफ हो चुकी है और आखिर दिन का भी दोनों पार्टियों की ओर रोडमेप तैयार है। आगामी दिनों में झाबुआ जिला में राजनीतिक चुनावी माहौल गरम रहेगा और दोनों ही उम्मीदवार अपने-अपने स्तर पर लोगों से जनसंपर्क में लग जाएंगे।