मेघनगर ट्रैफिक जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशों की उड़ा रहे धज्जिया | Meghnagar traffic jila police adhikshak ke adesho ki uda rhi dhajjiya

मेघनगर ट्रैफिक जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशों की उड़ा रहे धज्जिया


दिन भर ट्राफिक अव्यस्तता में रेंगते दिखाई देते वाहन

मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - जिले के मेघनगर में ट्राफिक व्यवस्था बदहाल है.. मेघनगर
जिले का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन होने के साथ-साथ रेल्वे माल अनलोडिंग का
रेक पॉइंट भी है। नगर के समीपस्थ पिपलखुटा,मोहनखेड़ा तीर्थ स्थान होने से
हजारो यात्रियो की दिन भर आवाजाही नगर में रहती है।अपनी कर्तव्यनिष्ठ
शैली से पहचाने,जाने वाले झाबुआ जिला पुलिस कप्तान विनीत जैन ने मेघनगर
ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस की
नियुक्ति की थी। लेकिन पुलिस कप्तानों के आदेश की अवहेलना करते हुए
मेघनगर ट्राफिक पुलिस को साफ देखा जा सकता है।

नगर की ट्रैफिक व्यवस्था इन दिनों नाम भरोसे है..अव्यवस्था को
लेकर मेघनगर जिले में हमेशा सुर्खियों में रहता है। जब हमने मेघनगर
ट्रैफिक व्यवस्था में तैनात ट्रैफिक पुलिस की रियलिटी चेक करना चाही तो
एक भी जवान पुलिस रोल काल व रोजनामचे के हिसाब से ड्यूटी पर नहीं दिखाई
दिया। मेघनगर थाने पर कहने को तो 4 ट्रेफिक पुलिस आरक्षक और एक ट्रैफिक
सूबेदार है लेकिन तस्वीरों में आप साफ़ देख सकते हैं .. की साईं चौराहा
,बस स्टैंड एवं आजाद चौक पर एक भी ट्रैफिक जवान यातायात व्यवस्था को
सुचारू रूप से संपादित करते हुए नहीं दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं यहां
के स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब कोई वीआईपी आता है तो ट्रैफिक पुलिस
मुंह दिखाई की रस्म अदायगी करने आ जाती है।धार्मिक शोभा यात्रा और आयोजनो
के कई आवेदन देने के बाद भी नगर से लोडिंग ट्रक नहीं हटाए जाते हैं जिसको
लेकर आए दिन विवाद होते रहते है।

नगर की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर नगर के समाजसेवीयो व
मीडिया द्वारा ट्रैफिक व्यवस्थ सुधारने के लिए अतरिक्त ट्रैफिक पुलिस की
मांग पूर्व में की गई थी। जिला पुलिस कप्तान विनीत जैन ने अतिरिक्त
ट्रैफिक बल मेघनगर थाने को दिया भी.. लेकिन यहां पर पदस्थ ट्रैफिक पुलिस
अपने आपको जिला पुलिस कप्तान से भी ऊपर समझते है... शायद इसी कारण यहां
की ट्रैफिक व्यवस्था चरमराती हुई नजर आ रही है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News