जीराबाद में भागवत कथा में नगर के श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं
गंधवानी (महेश सिसोदिया) - जीराबाद मैं इन दिनों में भागवत कथा मैं पिछले 4 दिनों से भागवत कथा चल रही है भागवत कथा में जीराबाद के नगर के लोग आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के इस भागवत कथा में सुनने के लिए आ रहे हैं क्या छोटे क्या बड़े सभी इस भागवत कथा के रंग में रंगे हुए हैं और नगर के महिलाएं लड़कियां भागवत कथा के साथ नाच गाने धार्मिक भजन पर मगन मगन हो रहे हैं भागवत कथा बड़ी संख्या में धार्मिक उन श्रद्धालुओं शामिल हो रहे हैं
Tags
dhar-nimad

