नवरात्रि पर्व को लेकर गरबा की तैयारियां जोरों पर
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - चिनार पार्क महू गांव महू मे पिछले 2 महीने से गरबा में हिस्सा लेने के लिए ये तैयारी कर रहे हैं। खास बात ये है कि इस बार गरबा भी कुछ अलग होने वाला है, क्योंकि आम ट्रेडिशनल स्टाइल के अलावा, इस बार इसमें भी फ्यूजन का तड़का लगाने की तैयारी है ।और लोग अलग-अलग स्टाइल में गरबा की तैयारी कर रहे हैं।
शारदीय नवरात्री शुरू हो रही है। इन नौ दिनों के दौरान सिर्फ ट्रेडिशनल और कंटेम्प्ररी डांस के स्टेप्स ही नहीं बल्कि नौ रातों के लिए डांस स्टाइल से मैच करते कपड़े भी बनवाए जा रहे हैं। नवरात्री के क्लासेस 2 महीने पहले ही शुरू हो गई हैं। गरबा की धूम सिर्फ गुजरात में ही नहीं महू चिनार पार्क में भी पूरी है। यहां कई महीनों से गरबा की तैयारी कर रहे है ।लेकिन इस बार खास ये है कि सिर्फ गुजराती ही नहीं बल्कि नॉन गुजराती भी गरबा लेकर खासे उत्साहित हैं। पारंपरिक स्टेप्स के साथ ही नए डांस स्टाइल मुंबई के लोगों को खूब लुभा रहे हैं। उक्त जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता दीपक मिश्रा ने बताया है कि तैयारियों में मुख्य रूप से,पं उमानंद जी तिवारी, डां विनोद तिवारी, के. बी. सेन, आर. के. सिह, रवि मेकालिया, विशाल,संजय यादव, राहुल जैसवाल, धरमेनदर कुसवाहा, हरीकिशन, राम कुमार, मनोज देशमुख , विजय, कनिष्क सेन, आनंद तिवारी, अजीत, लोधी, शुदरशन साहू, रमन ,शुभम,अमित तिवारी, सनदीप,कनहैया,रविनदर विश्वकर्मा, ललित पाटिल, दामोदर, राहुल आदि तैयारी व्यवस्था देख रहे हैं।
Tags
dhar-nimad