पुलिस जवान ने वर्दी को किया दागदार, 18 वर्षीय युवती से किया दुष्कर्म | Police jawan ne vardi ko kiya dagdar

पुलिस जवान ने वर्दी को किया दागदार, 18 वर्षीय युवती से किया दुष्कर्म


SP ने किया निलंबित, न्यायालय ने भेजा जेल

बडवाह (गोविंद शर्मा) - मध्य-प्रदेश के खरगोन में एक पुलिस जवान ने वर्दी को  दागदार करते हुए 18 वर्षीय युवती को कमरे पर बुलाकर  दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी जवान को धारा 376 में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

खरगोन जिला मुख्यालय के डीआरपी लाइन स्थित डीआरपी लाइन में पदस्थ आरक्षक मनीष पाठक पर जैतापुर निवासी 18 वर्षीय युवती ने बलात्कार का आरोप लगाया। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित युवती के बयान के आधार पर आरोपी आरक्षक मनीष पाठक के खिलाफ 376 का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी आरक्षक को जेल भेज दिया। युवती ने आरोप लगाया कि 15 सिंतबर को मनीष ने उसे पुलिस लाईन स्थित घर में बुलाकर दुष्कर्म किया। पुलिस  प्रशासन के अनुसार मनीष पाठक को निलम्बित कर दिया है। उधर पीड़ित युवती का कहना है आरोपी मनीष पाठक ने मैसेज भेजकर पीछा किया। इसके बाद मुझसे फोटो बुलाई। मेरी पूरी डिटेल ली और अपने बारे में बताया। मुझे धमकी देकर घर बुलाया और मेरे साथ दुष्कर्म किया। 

एडिशनल एसपी शशिकांत कनकने का कहना है डीआरपी लाइन में पदस्थ आरक्षक मनीष पाठक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है। बालिका के बयान के आधार पर संबंधित आरक्षक के खिलाफ शहर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। उसके निलंबन की कार्रवाई भी की गई है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post