जयस की महापंचायत कल रविवार को झाबुआ में
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - जयस की महापंचायत झाबुआ में 8 सितंबर 2019 रविवार को इंदौर रोड पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड पर होना है इस महा पंचायत को लेकर जयस के कार्यकर्ताओं ने महापंचायत को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है ! जयस के कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं !महापंचायत की अनुमति लेने मे शासन प्रशासन से काफी जद्दोजहद के बाद अनुमति प्रदान की गई है ! शासन प्रशासन का कहना था की जयस महापंचायत को 193 विधानसभा झाबुआ को छोड़कर आप कहीं भी अन्य विधानसभाओं जैसे मेघनगर थांदला पेटलावद आदि जगहों पर रखने के लिए शासन ने अपनी ओर से अनुमति लेटर जारी किया था जिससे जयस पदाधिकारियों ने मानने से इनकार कर दिया उनका कहना था की जयस महापंचायत जिले स्तर का कार्यक्रम हे और इसे जिले में ही किया जाएगा इसलिए हमें झाबुआ में कहीं पर भी जयस महापंचायत करने के लिए स्थान दिया जाए जयस के जिला पदाधिकारियों ने कलेक्टर श्री प्रबल सिपाह से मुलाकात कर महापंचायत करने की अनुमति मांगी गई !
इससे कलेक्टर ने इंदौर रोड पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड पर जयस महापंचायत करने की अनुमति दे दी गई ! अब कार्यक्रम स्थल पर सफाई के साथ साथ टेंट लगाने का काम जोरों पर चल रहा है ! जयस के जिला मीडिया प्रभारी दिनेश वसुनिया ने बताया के झाबुआ में जयस कि यह पहली महापंचायत है ! इस महापंचायत को सफल बनाने के लिए समाज जनो को अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना है ! जयस के कार्यकर्ताओं ने कहा के बाहर अन्य राज्यों से आने वाले जयस कार्यकर्ता को किसी भी तरह की परेशानी ना आए इस लिए कार्यकर्ताओं के लिए रहने की भी व्यवस्था की गई है !
Tags
jhabua