घट स्थापना के साथ बच्चियों ने किया गरबा सबका मन मोहा
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर नगर पालिका क्षेत्र में सुबह से रात तक नवरात्रि के पावन पर्व पर घटस्थापना का दौर चलता रहा। ढोल ताशों की आवाज पर नन्हे मुन्ने की टोली गरबा करते हुए पंडाल तक नाचते हुए पहुंचे जहां आरती के साथ घटा स्थापना की गई। नगर पालिका क्षेत्र में जगह-जगह सैकड़ों पंडालों में घट स्थापना की गई।
सभी जगह पर शक्ति का महापर्व नवरात्रि पर्व का रविवार को शुभारंभ हुआ। इसी प्रकार से धन्नड खुर्द अग्रवाल काॅलोनी राम मंदिर के पास बाल गोपाल मित्र मंडल के द्वारा ,घटस्थापना की गई।मां भवानी , मां शैलपुत्री ,की प्रतिमा की पुर्ण विधी-विधान से गोविन्द राजपुत के द्वारा स्थापना की गई।उसके बाद भक्त जनों ने ढोल,नगाड़ों के साथ बड़ी धुम धाम से मां भवानी की आरती की । उसके पश्चात नन्हे मुन्ने बालक - बालिका के द्वारा गरबा किया गया। कार्यक्रम की भागीरथ तोमर, कन्नु राजपुत, लक्ष्मीनारायण पटेल, भीम सिंह तंवर, यशंवत सोनार, सुंदरलाल, जितेन्द्र सेन, दिनेश पटेल, रविन्द्र तंवर,रवि चौहान,पियुष सोनार, सुजित परिहार,मयुर सोनार,विशाल तोमर सभी लोगों ने मां भवानी से सुख शांति समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
Tags
dhar-nimad